cane up.in | cane up in | caneupin | caneup.in | enquiry.caneup.in | up cane gov in | caneup | www caneup.in | caneup.xyz | cane up.in
enquiry.caneup.in आज हम आपको बताएंगे की गन्ना किसान अपना कच्चा / pre कैलेंडर कैसे देख सकते है , और पता कर सकते है की कितनी पर्ची लगी है तथा बेसिक कोटा कितना लगा है, ये सब हम आज आपको इस आर्टिकल में बताएंगे ।
cane up.in,गन्ना प्री कैलेंडर क्या होता है ? enquiry.caneup.in
Table of Contents

गन्ना प्री कैलेंडर को कच्चा कैलेंडर भी कहते है, यह कैलेंडर हमे caneup.in की वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा , इस कैलेंडर के अंदर गन्ने का सर्वे , गन्ने का उत्पादन , किसान के सट्टे में कितनी पर्ची लगी है तथा कच्चे कैलेंडर का पूरा विवरण देखने को मिलेगा ।
ये भी पढ़ें –cane up.in Price 2022 23: क्या है गन्ने का रेट ?
ये भी पढ़ें –दुनिया की सबसे अच्छी 10 कृषि उद्योग
ये भी पढ़ें PM Kisan 13th Installment
कैसे देखे गन्ने प्री कैलेंडर 2021-22 – enquiry.caneup.in calendar
Step- सबसे पहले आपको enquiry.caneup.in इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपको कॅप्टचा कोड डालना होगा जो साइड में इमेज में मिल जायेगा ।

enquiry.caneup.in
Step 2 : कॅप्टचा कोड डालने के बाद आपको अगर अपना UGC / कृषक कोड याद है तो सीधा UGC code ही डालकर सट्टे में लॉगिन कर ले , अगर कोड याद नहीं है तो सबसे पहले अपना जिला सेल्क्ट करें

Step 3 : अब आप अपनी फैक्ट्री को सेल्क्ट करें , उसके बाद अपने गांव को सेलेक्ट करें और आखिर में Grower list में किसान अपना नाम सेल्क्ट करें । जैसे ही किसान अपना नाम सेल्क्ट करेगा , सीधा किसान अपने सट्टे में लॉगिन हो जायेगा।
Step 4 : जैसे ही आप अपने सट्टे अकाउंट में लॉगिन हो जाओ, उसके बाद आपको उसी पेज पर प्री कैलेंडर नाम से एक बटन देखेगा, उसपर आपको क्लिक करना होगा।
Step 5 : प्री कैलेंडर वाले पेज पर आपको आपके सट्टे की पूरी जानकारी मिल जाएगी, जैसेकि आपका गन्ना पड़ी के रूप में कितनी है, शरद कालीन पौधा कितना है, पौधा यानि नौलक कितनी है, तथा आपके गन्ने किस किस्म का है, और आपकी पुर्ची भी दिखने को मिल जाएगी, के आपकी कितनी पुर्ची लगी है सप्लाई मोड के अनुसार ।
गन्ने को तीन प्रजातियों में बाटा गया है। Pre calendar enquiry.caneup.in
शीध्र प्रजाति | सामान्य प्रजाति | अनुपयुक्त प्रजाति |
पेड़ी | पेड़ी | पेड़ी |
शरद कालीन पौधा | शरद कालीन पौधा | शरद कालीन पौधा |
पौधा | पौधा | पौधा |
enquiry.caneup.in गन्ने की पिछले पांच सालो की सप्लाई कैसे पता करें।
अगर आपको अपनी पिछले पांच साल की सप्लाई को पता करना हो तो आप, प्री कैलेंडर वाले सेक्शन में ही पता लगा सकते हे, यह दी गयी होती है के आपने पीछे कितना गन्ने का उत्पादन किया है और मिल तक पहुंचाया है।
cane up.in गन्ने का कैलेंडर लग गया है आज दिनांक 21 नवंबर । अपनी गन्ने की पर्ची देखे जाकर । cane up.in
cane up.pre calendar
on 20 October 2022 i have submitted application regarding correction of data i.e bank Account detail and mobile number, still not updated, please do as soon as possible
Regards,
Ashendra Singh
Krishak Code Number > 70953
Village code > Darveshpur ( 120)